दिनांक 3 अक्टूबर को शारदीय नव-रात्रि के प्रारम्भ के साथ ही "ISO Prelims 2024-25" के लिए पंजीकरण (Registration/Entrollment) भी आरम्भ हो गया है..
क्यों न आप और आपके बंधु-बांधव, मित्र, शुभेच्छु, कुटुंब-जन भी इस दिव्य अध्यात्म-यज्ञवेदी के नींव की ईंट बनें..
सबसे पहले पंजीकरण करने वाले 5001 प्रतिभागियों का नाम इतिहास में अंकित हो, ISO Council की ऐसी अभिलाषा व मंगल-योजना है.. ऐसे प्रथम 5001 मुहूर्त-प्रवेशकों (Muhoort Entries) का नाम, ISOC Website में हमेशा-हमेशा के लिए "नींव की ईंट" के स्वरुप में उद्दृत किया जायेगा और साथ ही साथ उनमें से प्रत्येक को एक विशिष्ट प्रमाण-पत्र या स्मृति-चिन्ह (An Exclusive Certificate or Memento) भी प्रदान किया जायेगा..
आइए, हम सब नव-रात्रि के इन दैवीय दिवसों में अपनी व अपनों की संकल्प-आहुति ISO के इस अध्यात्म-संस्कृति हवन-कुंड में अर्पित करें..
